Ola और Bajaj के लिए आई नई मुसीबत… लॉन्च हो गया Hero Vida V2 स्कूटर; चेक करो फुल डिटेल

जैसा कि हम सभी जानते हैं हीरो मोटर कॉप के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सब ब्रांड यानी Vida वीराना एक नई लाइनअप लॉन्च करी है जिसमें तीन वेरिएंट्स को लांच किया गया है V2 Lite, V2 प्लस और V2 प्रो यह तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो कंपनी की सब ब्रांड Vida ने लॉन्च करें और इस पूरी लाइनअप का नया नाम V2 लाइनअप है.

इस लाइनअप के लांच होने के बाद अन्य कंपनियों की मुसीबतें और भी ज्यादा बढ़ चुकी है क्योंकि हीरो कंपनी ने यह तीन वेरिएंट बहुत ही कम कीमत पर एडवांस फीचर्स के साथ हाई रेंज और हाई स्पीड जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च करें हैं जिनकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत सिर्फ ₹100000 से शुरू हो जाती है अगर आप भी हीरो कंपनी की यह नई लाइनअप के बारे में फुल डिटेल जानना चाहते हैं तो आज के शानदार आर्टिकल में आपको सभी जानकारी मिलेगी.

Hero Vida V2
Hero Vida V2

Hero Vida V2 Lite: कीमत और रेंज

आपको बता दे हीरो कंपनी की इस नई लाइनअप का सबसे सस्ता वेरिएंट V2 लाइट वेरिएंट है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 96000 से शुरू हो जाती है इस स्कूटर में 7 इंच का टच स्क्रीन टीएफटी डैशबोर्ड भी मिलता है, हीरो कंपनी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो रीडिंग मोड भी मिल जाते हैं. आपको बता दे हीरो कंपनी के इस सबसे सस्ते स्कूटर का मुकाबला टीवीएस कंपनी के टीवीएस आइक्यूब 2.2 और बजाज चेतक 2903 से है. अब इस स्कूटर की रेंज की बात की जाए तो रियल वर्ल्ड रेंज इस स्कूटर की सिंगल चार्ज पर 104 किलोमीटर है.

यह भी पढ़िए- अभी ₹36000 का Electric Scooter खरीदे, नितिन गडकरी ना गरीबों को दिया बड़ा तोहफा, 100KM की रेंज

Hero Vida V2 Plus: कीमत और रेंज

अब हीरो कंपनी के दूसरे वेरिएंट की बात की जाए तो दूसरे वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.15 लख रुपए से शुरू हो जाती है इस स्कूटर में 3.44kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैट्री पैक जोड़ा गया है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 143 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से वैसे तो इस स्कूटर में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं क्योंकि यह स्कूटर रेंज और स्पीड और दिखने में हीरो कंपनी के पुराने वेरिएंट यानी V1 जैसा ही है.

Hero Vida V2 Pro: कीमत और रेंज

अब हीरो कंपनी की इस पूरी लाइनअप की टॉप वैरियंट की बात की जाए तो टॉप वैरियंट हीरो कंपनी का V2 प्रो वेरिएंट है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में एक दशमलव 35 लख रुपए से शुरू होती है इस स्कूटर में 3.94 किलोवाट और क्षमता वाला बैट्री पैक दिया गया है जिसकी मदद से सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 165 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है 90 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप स्पीड से इस स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल और 50000 किलोमीटर की वारंटी मिल जाती है जबकि बैट्री पैक पर 3 साल और 30000 किलोमीटर की वारंटी मिल जाती है

Leave a Comment